जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 की रहनेवाली नागी लकड़ा की गला रेतकर हत्या करने के मामले में उलीडीह पुलिस ने आरोपी प्रेमी दीपक आचार्य को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने दीपक की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत
नागी की मोबाइल ने खोला राज
घटना के बाद उलीडीह पुलिस ने नागी का मोबाइल फोन बरामद किया था. इसके बाद मोबाइल फोन से ही उसके प्रेमी दीपक की जानकारी मिली थी. पुलिस ने जब दीपक का लोकेशन ट्रैक किया तब पता चला कि उस रात वह वहीं पर था. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया.
