दिल्ली : भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू वर्मा प्रकरण में अब नया ट्वीस्ट सामने आया है. पहले तो खुद नसरुल्ला ने कहा था कि वह 10-12 दिनों के भीतर ही अंजू से सगाई कर लेगा, लेकिन अब उसने अपना ही बयान बदल दिया है और कहा है कि शादी का कोई इरादा नहीं है. अंजू और नसरुल्ला का मामला पूरे देशवासियों के सामने आने के बाद लगता है दोनों ने अपना फैसला बदल लिया है. अंजू तो कह रही है कि 2-3 दिनों के भीतर ही वापस भारत आ जाएगी.
