JHARKHAND NEWS : पीएम मोदी की ओर से महिला दिवस पर एक बड़ी घोषणा की गई है. एलपीजी गैस सिलेंडर को 100 रुपये सस्ता कर दिया गया है. गैस सिलेंडर में 100 रुपये घटाए जाने के बाद अब यह 842 रुपये में मिल सकेगा. इसके पहले तक इसका मूल्य 942 रुपये था.
पीएम उज्जवला योजना में पूर्व घोषणा के अनुसार 300 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी. यह योजना 2024-2025 के लिए है. यह निर्णय गुरुवार को पीएम मोदी की ओर से मंत्रिमंडल की हुई बैठक में लिया गया.
पीएम मोदी ने पोस्ट पर क्या लिखा है
पीएम मोदी ने पोस्ट एक्स पर लिखा है कि वे चाहते हैं रसोई गैस की कीमतों में और कमी की जाए. इससे करोड़ों परिवारों का आर्थक बोझ कम होगा.