NOIDA NEWS : नोएडा की रहनेवाली ननद ने अपनी भाभी का प्रेमी के साथ वीडियो बनाया और भाभी को पहले तो परेशान किया. उसके बाद ननद ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर भाभी को ही रास्ते से हटा दिया. घटना का खुलासा होना आसान नहीं था.
इसे भी पढ़ें : नाबालिग बॉक्सिंग खिलाड़ी से दुष्कर्म में कोच गिरफ्तार
यूपी में की गयी थी हत्या
शव 2 नवंबर को यूपी के बागपत सिसाना गांव से बरामद किया गया था. भाभी का नाम मनीषा है. ननद को पता चल गया था कि भाभी गांव के ही एक युवक से प्रेम करती है. इसके बाद उसने वीडियो बना लिया था.
