Home » Mahakumbh-2025 : महाकुंभ ने महाजाम का बनाया रिकॉर्ड, लाखों श्रद्धालु फंसे, 300 किलोमीटर दूर कटनी में पुलिस को लाउड स्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं से कहना पड़ रहा-अभी मत जाइए प्रयागराज
Mahakumbh-2025 : महाकुंभ ने महाजाम का बनाया रिकॉर्ड, लाखों श्रद्धालु फंसे, 300 किलोमीटर दूर कटनी में पुलिस को लाउड स्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं से कहना पड़ रहा-अभी मत जाइए प्रयागराज
Prayagraj : महाकुंभ ने महाजाम का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. प्रयागराज इन दिनों दुनिया के सबसे ज्यादा जाम वाले शहरों में एक बन गया है. जहां पिछले 72 घंटे से चारों तरफ भीषण जाम देखने को मिल रहा है. यही नहीं मध्य प्रदेश के सतना और कटनी बॉर्डर से लेकर 300 किलोमीटर प्रयागराज तक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का रेला जारी है. लोग अपनी ही गाड़ियों में कैद हो गए हैं, जो खाना लेकर चले, वह खत्म हो गया. छोटे बच्चे रो रहे हैं, बुजुर्ग परेशान हैं. महिलाएं वॉशरूम तलाश रही हैं. गाड़ी चलाने वाले अब परेशान हो गए हैं. करीब 5 लाख लोग इसी स्थिति में हैं. प्रयागराज में उमड़े इस जन-सैलाब से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई. सड़कें जाम हैं. गलियां जाम हैं. हाईवे जाम हैं. हालत यह है कि 300 किलोमीटर दूर कटनी में पुलिस को लाउड स्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं से कहना पड़ रहा कि प्रयागराज अभी मत जाइए. महाकुंभ-2025 प्रयागराज के स्थानीय लोग तो जीवन भर याद रखेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, देश के कौन-कौन से आने वाले श्रद्धालु भी जाम को कभी भूल नहीं पाएंगे. क्योंकि ना तो प्रयागराज के स्थानीय लोग स्कूल अस्पताल या जरूरी सेवाओं का लाभ ले पा रहे हैं. इसके साथ ही ना तो यहां आने वाले श्रद्धालु समय से प्रयागराज संगम पहुंच पा रहे हैं. वहीं, 2 किलोमीटर की दूरी 10 घंटे में भी नहीं तय हो पा रही है. प्रयागराज महाकुंभ का आलम यह है कि यहां आने वाले श्रद्धालु अब वापस लौटने लगे हैं. क्योंकि इधर दिल्ली और कानपुर की तरफ से आने वाली सड़क भी 30 किलोमीटर पहले से ही जाम में फंसी हुई थी. वहीं, मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाली सड़क पर तो गाड़ी जाम से निकलने का नाम तक नहीं ले रही है. यही हाल बनारस की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं का है. ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ आने वाले सभी रास्तों पर जाम लगा हुआ है.