जमशेदपुर : टाटा-रांची हाईवे पर चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा में बने टोल प्लाजा पर उस समय देखते ही देखते अफरातफरी मच गई, जब टोल प्लाजा कर्मियों ने पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती की नई कार को रोक लिया. इसकी सूचना मिलते ही वहां पहुंचे महंत विद्यानंद सरस्वती के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान मारपीट में टोल प्लाजा के कर्मी घायल हो गए, जबकि टोल प्लाजा के कई उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है.
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक महंत विद्यानंद सरस्वती अपनी नई ग्रैंड विटारा कार से पाटा टोल प्लाजा के डाउन वीवीआइपी लेन से पारडीह काली मंदिर की ओर जाना चाह रहे थे. तभी ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मी ने महंत की गाड़ी को रोक दिया. जब महंत विद्यानंद सरस्वती के वाहन चालक ने इसका विरोध किया तो कर्मियों से विवाद शुरु हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इस घटना में टोल कर्मी घायल हो गया. इस बीच घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में महंत विद्यानंद सरस्वती के समर्थक मौके पर पहुंच गए. उसके बाद शुरु हुआ जोरदार हंगामे का दौर. इस दौरान टोल प्लाजा के कई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. इधर सूचना मिलने पर चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार दलबल के साथ टोल प्लाजा पहुंचे और महंत विद्यानंद सरस्वती से हिंसा रोकने का आग्रह किया गया, लेकिन उनके समर्थकों थाना प्रभारी की एक नहीं सुनी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, विधायक सविता महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो भी मौके पर पहुंचे. उसके बाद काफी मशक्कत कर मामले को शांत कराया गया. वैसे, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. पुलिस उस आधार पर आगे मामले की जांच में जुटी हुई है.