UP NEWS : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक महिला नौकरानी (प्रीति) बनकर घर में काम करने आई थी, लेकिन अब वह मंदबुद्धि से शादी कर 200 करोड़ की मालकिन बन गई है. इस तरह से अचानक से नहीं हुआ बल्कि इसके पीछे एक गैंग काम कर रहा है जो करोड़पति के घर नौकरानी को भेजता है और संपत्ति हड़प लेता है. मामला दर्ज होने के बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : जीजा ने साली के साथ 4 दोस्तों संग किया गैंगरेप
डॉक्टर के घर फेंका पासा
इस बार गैंग की ओर से डॉक्टर के घर पासा फेंका गया. डॉक्टर की बुजुर्ग मां के लिए नौकरानी को भेजा गया. डॉक्टर का एक मंदबुद्धि बेटा भी है जिसपर नौकरानी की नजर थी.
