पूर्वी सिंहभूम :हाता के दुर्गा पूजा मैदान में आजसू पार्टी का विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो भी मौजूद थे. मौके पर उन्होंने कहा कि पोटका का एक-एक परिवार ने राज्य के लिए संघर्ष किया है. पोटका में सकारात्मक राजनीति हो जरूरी है. मैंने 10 परिवारों के बीच एक लीडर बनकर चूल्हा प्रमुख बनाने का काम किया है. मंईयां सम्मान योजना में 33.33 पैसे से परिवार का सशक्तिकरण नहीं हो सकता है. ग्रामीण स्तर पर राज्य सरकार की कार्यों का मूल्यांकन करें. मंईयां सम्मान योजना चुनावी योजना है. सर्वजन पेंशन योजना में 5-5 महीने से पेंशन लोगों को नहीं रही है. राशन कार्ड में लोगों का नाम वर्षों से नहीं जुड़ पाया है. इसके पहले सुदेश महतो ने हाता चौक पर स्थित बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभास्थल पर पहुंचे.
आजसू के केंद्रीय महासचिव डोमन टुडू ने कहा कि आजसू का तूफान आ रहा है. वह झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकेगा.
आंदोलनकारियों के बलिदान से बना है झारखंड- सहिस
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी के बलिदान से झारखंड बना है. हेमंत सरकार में झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान नहीं मिल पाया है. चूल्हा प्रमुख लोगों के विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड से जिला आदि जगहों पर जाकर समस्याओं को सुलझाने का काम करेंगे. साथ ही पार्टी के नीति सिद्धांतों को घर-घर पहुंचने का काम भी चूल्हा प्रमुख करेंगे. झारखंड सरकार ने अपने चुनावी वादे में कहा था कि मैं सरकार में आऊंगा तो 72 हजार प्रत्येक परिवार को मिलेगा. यह नहीं मिल पाया. साथ ही उन्होंने 5 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी. वह अबतक पूरा नहीं हो पाया है. बेरोजगारी भत्ता 5 से 7 हजार देने की बात थी. वह भी पूरा नहीं कर पायी.
मौके पर ये भी थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य चंद्रगुप्त सिंह, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के अलावा पोटका के आजसू समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे.