चाईबासा : दक्षिण पूर्व रेलवे के पीसीएमडी का पदभार लेने के बाद पहली बार चक्रधरपुर मंडल के दौरा पर आए डॉ. मिहिर कुमार चौधरी का स्वागत मेंस कांग्रेस की ओर से किया गया। इस दौरान मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव शशि मिश्रा के नेतृत्व में मिला और ज्ञापन सौंपा।
ये हैं मांगपत्र
चक्रधरपुर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में अविलंब ब्लड बैंक की सुविधा देने, सिटी स्कैन की सुविधा देने और कैंटीन की स्थापना की मांग प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. मिहिर कुमार चौधरी से की। अपने मांग पत्र में मेंस कांग्रेस ने मंडल के सदुरवर्ती स्टेशनों डीपीएस पर मोबाइल मेडिकल सुविधा शुरू करने, मंडलीय चिकित्सालय में 24 घटा खुले रहने वाला मेडिकल स्टोर ( ज्ञात हो कि मंडलीय चिकित्सयालय में रेल कर्मी और उनके परिजनों के अलावा आस पास के मरीजो की संख्या भी बहुत है और अप्रैल माह से आयुष्मान सेवा भी शुरू हो रहा है), डिजिटल एक्स रे मशीन उपलब्ध करवाने, कंप्यूटराइज रक्त जांच का रिपोर्ट जारी करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, ऑर्थोपेडिक्स, ई एन टी, चर्म रोग विशेषज्ञ तथा एनेस्थीसिया की डॉक्टर की नियुक्ति करने, रोगियों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने, रेल कर्मचारियों के रोगियों के द्वारा बाहर से दवा खरीदने की अवस्था में उसके एवज में लागत राशि का अविलंब भुगतान करने एवं वर्तमान एंबुलेंस व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने संबंधी मांगें शामिल हैं।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधि मंडल में आरके मिश्रा, सुभाष मजूमदार, सीजे माइकल, आरके पांडेय, अनिल चौधरी, एसएस कामराज आदि मुख्य रूप से शामिल थे।