जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के गागीबुरू टोला मांझीडीह में दो सप्ताह से सौर ऊर्जा द्वारा संचालित 4 लाख 43 हजार 25 रुपए की लागत से लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से बना जलमीनार खराब होने से जल समस्या बढ़ गई है ।गागीबुरू गांव टोला माझीडीह के इमली पेड़ के सामने बना जलमीनार खराब पड़ा है। चापाकल भी काफी देर चलाने पर पानी दे रहे है। ग्रामीणों को पानी की समस्या को लेकर काफी दिक्कत हो रही है।कई चापाकलों में पानी नहीं निकल रहा है।पटमदा बोड़ाम में पेयजल विभाग से बने अधिकांश जलमीनार किसी न किसी कारण से खराब पड़े हुए हैं। प्रखंड मुख्यालय से करीब दस किमी दूर स्थित गागीबुरु टोला माझीडीह के ग्रामीण जल समस्या से परेशान है। गर्मी के दिनों में जल समस्या आम हो जाती है। बोड़ाम प्रखंड के गागीबूरू टोला माझीडीह की भी यही समस्या बनी हुई है ।इमली पेड़ के सामने वर्ष 2018 -19 में बना पेयजल विभाग का जलमीनार लगभग दो सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है । गांव के ग्राम प्रधान प्रियदास सिंह बताते हैं कि जलमीनार निर्माण दो सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है। मुखिया के माध्यम से विभाग को भी सूचित किया गया है, लेकिन अबतक कोई समाधान नहीं निकला।इस टोला के कुल 57 परिवार इसी पर निर्भर हैं। जलमीनार लगने के बाद से चापाकल भी कम पानी दे रहे हैं। ।जल टंकी के ऊपर संवेदक द्वारा ढक्कन भी नहीं लगाया गया है।जिससे टंकी में कोई भी मृत जीव के गिरे रहने का भय बना हुआ रहता हैं।