जमशेदपुर : टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को चाकुलिया-झाड़ग्राम स्टेशन के बीच घाटकुरा के पास बड़ा हादसा टल गया. हुआ यूं था का ब्रेक-शू के फंस जाने के कारण ब्रेक वाइंडिंग हो गयी थी. इससे ट्रेन से धुंआ निकलने लगी थी. इस दौरान रेल यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. सूचना पर ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोक दी और यात्रियों को नीचे उतारा गया.
कोच से धुंआ निकलने के बाद केडी- 9 कोच के यात्रियों में सबसे ज्यादा भगदड़ मच गयी थी. इसके बाद पूरी कोच को ही खाली कराने का काम किया गया. घटना के बाद झाड़ग्राम से टीम पहुंची और ट्रेन की जांच की.
यात्रियों को हुई परेशानी
ट्रेन में ब्रेक वाइंडिंग की समस्या आने के बाद स्टील एक्सप्रेस के यात्रियों को भारी परेशानी हुई. जिन्हें समय पर पहुंचना था उनका काम नहीं हो पाया. इन दिन यात्री ट्रेनों में आये दिन हादसे हो रहे हैं. इसको लेकर भी रेल यात्री खासा परेशान हैं.