जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां सोमाय झोपड़ी हरहरगुट्टू दक्षिणी घाघीडीह की पंचायत समिति सदस्य प्रभा हांसदा के घर पर 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार टूट कर गिर पड़ा. तार गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते घर में आग लग गई. हादसे में घर के सभी बिजली उपकरण जलकर नष्ट हो गए.
इसे भी पढ़ें : सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान होगा और तेज, बैठक में डीजीपी ने तैयार किया ब्लू प्रिंट
काफी देर तक नहीं पहुंचा कोई भी मिस्त्री
घटना के समय घर में मौजूद लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर भागे. तुरंत ही बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा को इसकी सूचना दी गई. उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया, जिन्होंने मिस्त्री भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन काफी देर तक कोई भी मिस्त्री मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. सूचना मिलते ही समिति सदस्य कृष्ण चंद्र पात्रों के साथ अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
ग्रामीणों ने मरम्मत कार्य रुकवाया
इधर, काफी देर बाद बिजली विभाग के दो कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और टूटे तार की मरम्मत करने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए लोगों ने काम रुकवा दिया. स्थानीय लोगों ने इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक समाधान नहीं होता, है तब तक मरम्मत नहीं होने देंगे. खबर लिखे जाने तक कर्मचारियों को ग्रामीण घेरे हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर में देर रात चला पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, अपराधियों की धड़पकड़ के लिए की गई छापामारी, शराबियों की खैर नहीं- VIDEO
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रभा हांसदा के घर पर हाई टेंशन तार गिरने की घटना हो चुकी है. लगातार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और हाई टेंशन तारों को रिहायशी इलाकों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो.