जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के मलेरिया व फलेरिया विभाग की ओर से 23 अगस्त से 27 अगस्त तक मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसको लेकर खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय एक दिवसीय टीओटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ जुस्को के चिकित्सक और कई एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल हुए। फलेरिया बीमारी को जड़ से खत्म करने की दिशा में कार्य करते हुए विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर 23 अगस्त से 27 अगस्त तक एमडीए सप्ताह का आयोजन किया गया है। एस सप्ताह में पूरे जिले में 23 लाख लोगों को फलेरिया बीमारी से बचाव के लिए डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी। ऐसे में इस कार्यक्रम को पूर्ण रूपेण सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रणनीति तैयार की गई है। इस रणनीति के तहत 100% खुराक लोगों को खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला के भीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर मीणा ने कहा कि फलेरिया को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रण लेते हुए जिले में बड़े पैमाने पर एमडीए सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।