BIHAR NEWS : इंडिया गठबंधन में पीएम उम्मीदवार को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि मल्लिकार्जुन खरगे ही होंगे. इसके लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ही प्रस्ताव रखा था. प्रस्ताव पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी सहमति भी दी थी.
पीएम उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब चर्चा यह हो रही है कि आखिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का क्या होगा. पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा कि मैंने साफ कहा है कि सबकुछ तय होने के बाद ही चुनाव लड़ा जाए. साथ में यह भी कहा कि जिसे मन है उसे पीएम उम्मीदवार बनाइए.
खरगे ने कहा कि चुनाव बाद तय होगा उम्मीदवार
इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि चुनाव परिणाम आने के बाद ही पीएम उम्मीदवार पर सोचना ठीक होगा.
किधर रूख करेंगे नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुनाव के बाद किधर रूख करते हैं यह कहना मुश्किल होगा. हो सकता है वे एनडीए में भी शामिल हो जाएं. इसके पहले भी इस तरह की स्थिति बन चुकी है.