रांची : रांची के हिंदपीढ़ी की दो सगी बहनों के लापता होने के मामले का पुलिस से उद्भेदन कर दिया है. रांची पुलिस ने कर्नाटक पुलिस के सहयोग से दोनों लड़कियों को बरामद किया है और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों लड़कियों और उनके पांच सहयोगी युवकों को कर्नाटक से हवाई मार्ग से रांची लाया गया.
11 जनवरी को निकली थी घर से
ग्यारह जनवरी को दोनों बहनें घर से आधार कार्ड सुधरवाने के लिए मंगल टावर कांटाटोली के लिए निकली थी. इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे लड़की के द्वारा अपने पिता को कॉल करके बताया गया कि कुछ लोग उनके साथ लूटपाट कर रहे हैं और इसके बाद उनका मोबाईल स्वीच ऑफ हो गया था. इसपर उसके परिवार वालों के द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुए हिन्दपीढी थाना में कांड दर्ज कराया गया था.
हवाई मार्ग से रांची लेकर पहुंची पुलिस
वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा सभी बिन्दुओं पर जांच करने पर पता चला कि दोनों लड़कियां मंगल टावर के पास से एक अल्टो कार में एक लड़का के साथ बूटी मोड़, ओरमांझी, सिकीदीरी होते हुए चितारपुर गयी. वहां से कोडरमा, वाराणासी होते हुए ट्रेन से कर्नाटक गयी. इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्नाटक के एडीजी से सहयोग का अनुरोध किया गया. उनके सक्रिय सहयोग से अपहृत दोनों लड़कियों को बरामद किया गया. मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद सभी को हवाई मार्ग के द्वारा रांची लाया गया. इसके बाद सभी से पूछताछ करने पर बताया कि ये सभी लोग पूर्व परीचित हैं और बड़ी बहन रहनुमा परवीन और बरामद लड़का मो. इस्माईल जो रायचूर, कर्नाटक का रहने वाला है दोनों में प्रेम प्रसंग है. दोनों आपस में शादी करना चाहते हैं. इसी कारण से घर से भाग गये थे और अपनी छोटी बहन दोनों को सहयोग करने के लिए ये साथ में भाग गयी थी.
पूछताछ में क्या बताया
लड़कियों से पूछताछ करने पर वे स्पष्ट कुछ भी नहीं बता पा रही हैं. यह स्वीकार की है कि दोनों लड़के के बहकावे में घर से निकल गयी थी. इस कांड में अग्रतर अनुसंधान में दोनों बहनों को घर से भगाने में कुछ और लोग भी सहयोग किये थे. उनको भी गिरफ्तार किया गया.
क्या हुआ बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कार, एक स्कूटी,पांच मोबाईल और जाली तथा ओरजिनल आधार कार्ड बरामद किया गया है.