जमशेदपुर : निजी स्कूलों के प्रबंधन की ओर से नर्सरी में एडमिशन के लिए शनिवार को लिस्ट जारी कर दिया गया है। यह लिस्ट लॉटरी के माध्यम से निकाली गई है। इसकी जानकारी पाकर अभिभावक और बच्चे बड़ी संख्या में स्कूलों तक पहुंचे और लिस्ट देखने का काम किया। लिस्ट देखने के बाद अधिकांश अभिभावक निराश थे, जबकि कुछ के ही चेहरे खिले हुए थे। सुबह के 9.30 बजे से दिन के 3 बजे के बीच लिस्ट जारी करने की घोषणा की गई थी। अगर स्कूल में सीट बचे रहेंगे तो आगे चलकर दूसरी लिस्ट भी प्रबंधन की ओर से जारी किया जाएगा। इसके साथ ही अभिभावकों को एडमिशन की तिथि और फीस की भी जानकारी मिल जाएगी।
शहर में हैं 60 सीबीएसई व आइसीएसई स्कूल
जमशेदपुर शहर की बात करें तो यहां पर 60 सीबीएसई और आइसीएसई स्कूल हैं। इन स्कूलों में करीब 10 हजार बच्चे एडमिशन लेते हैं। इसके लिए एंड़ी-चोटी का भी कम जोर नहीं लगाना पड़ता है।
कमजोर वर्ग के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित
शहर के स्कूलों में अभिवंचित और कमजोर वर्ग के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित किया गया है। बाकी के सीटों का रिजल्ट स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी किया जाएगा। कुल स्कूलों में इस बार 70 हजार की संख्या में आवेदन आया था।