ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सुदुरवर्ती खुदीलोंग गांव के मंगल चन्द्र महतो ने अपने दो साथियों के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने गांव के जलमीनार का सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने पंचायत के मुखिया फंड से लगे जलमीनार के सिंटेक्स टंकी में घुंसकर टंकी में जमे कचरे की सफाई की.
पानी टंकी में होते ही छोटे कीटाणु
कचरे के बीच छोटे-छोटे कीटाणुओं को भी लोगों को दिखाकर बताया कि कैसे हम अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सरकार की आस में नहीं रहकर अपने दो युवा साथियों के साथ मिलकर टंकी सफाई अभियान चला रहे हैं. ऐसा करने से स्वास्थ्य पर पानी का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
2019 से कर रहे हैं जागरुक
2019 से वह लगातार हर वर्ष जलमीनार का पानी टंकी का सफाई करते आ रहे हैं. सफाई के बाद ब्लिचिंग पाउडर से टंकी को साफ किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए जलमीनार से हम शुद्ध पेयजल का उपयोग करते हैं. हम स्वस्थ रहने के लिए जिस टंकी का उपयोग कर रहे हैं उसका समय-समय पर साफ-सफाई भी करनी होगी.
युवा वर्ग ध्यान दें
ग्रामीणों को संदेश देने का काम करते हैं. हर चीज में हम सरकारी सहायता की आस लगाए बैठे रहते हैं. सरकार की ओर से जलमीनार लगाया गया तो साफ सफाई का ध्यान हमें ही रखना चाहिए. उन्होंने युवा वर्ग को अपील करते हुए कहा कि हर गांव के युवक अपने गांव घर में लगे पानी टंकियों और आस पास में जमे कचरे की साफ-सफाई करें और स्वच्छता को अपनाकर स्वास्थ्य जीवन का लाभ उठाएं.