जमशेदपुर : साकची मार्केट के दुकानदारों ने बुधवार को प्रशासन पर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए साकची गोलच्चक पर सड़क जाम कर दी। करीब 20 मिनट तक सड़क जाम होने से शहर अस्त-व्यक्त होने की सूचना पाकर मौके पर एसडीओ, एडीएम और सिटी एसपी मौके पर पहुंचे और जाम को हटवाया। इसके बाद वार्ता करके समस्या का समाधान किया गया। वहीं दुकानदार किसी भी सूरत में मंगला मार्केट से हटकर आम बगाम में जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। मंगला मार्केट के दुकानदारों का समर्थन में सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के कार्यसमिति सदस्य अनिल चौधरी पहुंचे और कहा कि दुकानदार जीएसटी का पैसा सरकार को दे रहे हैं। वाबजूद प्रशासन उन्हें परेशान क्यों कर रही है। वहीं एसडीओ नीतीश कुमार ने कहा कि मंगला मार्केट के फुटपाथी दुकानदारों को बार-बार कहा जा रहा है कि वे आमबगान में अपनी दुकान लगाएं, लेकिन वे एक नहीं सुन रहे हैं। प्रशासन हटाने जा रही है तब वे बदतमीजी करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने कहा कि फुटपाथी दुकानदार आम बगान में दुकान लगाएंगे। अगर वे गैर कानूनी काम करेंगे तो उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने को बाध्य हो जाएगी।