जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने 9 जून को हुई चोरी की घटना में एक आरोपी को आभूषण और नकदी के साथ धर-दबोचा है. इसका खुलासा डीएसपी हेडक्वार्टर वन की ओर से पत्रकार सम्मेलन में किया गया. डीएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में आजादनगर रोड नंबर 14 की रहने वाली नजमुन निशा की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
इसे भी पढ़ें : Adityapur Murder Updated : प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या, प्रेमिका के भाई ने चाकू से किया वार, पुलिस जुटी जांच में
जांच में हुआ आरोपी का खुलासा
घटना की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की जानकारी ली. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर आरोपी के पास से जेवर, नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया.
