जमशेदपुर : रविवार को निकलने वाले खालसा फतेह मार्च के दौरान मानगो सिख नौजवान सभा संगत के बीच जस्सा सिंह राम रामगढ़िया, अकाली फूला सिंह एवं बाबा बंदा सिंह बहादर के इतिहास से जुड़े सवाल प्रशनोत्तरी पर्चे के रूप में संगत के बीच बांटेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए सभा के महासचिव हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बताया की सिख इतिहास एवं गुरबाणी को घर-घर पहुंचाना एकमात्र उद्देश्य और संकल्प है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रश्नोत्तरी पर्चे में जवाब देने के बाद बंद लिफाफे में 10 मई तक सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के कार्यालय में जमा करना होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुलिसिया जुल्म के विरुद्ध किसान आंदोलन एकजुटता मंच ने खोला मोर्चा
25 जून को फाइनल में अव्वल आने वाले होंगे पुरुस्कृत
इसके आधार पर सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों का 25 जून को सेमीफाइनल और फाइनल किया जायेगा. प्रथम, द्वितीय एवं तीसरे स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरुप सम्मानित किया जाएगा. नौजवान सभा, मानगो के प्रधान जगदीप सिंह गोल्डी का कहना है कि नौजवानों को गुरु घर से जोड़ना उनका लक्ष्य है. इसके मद्देनजर जल्द ही बाबा बंदा सिंह बहादुर की याद में एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. मानगो के मीत प्रधान साहिब पाल सिंह, मुख्य सलाहकार सुखवंत सिंह सुखु , सलाहकार रवींद्र सिंह, सतनाम सिंह, चेयरमैन ग़ुरबचन सिंह के अलावा जगजीत सिंह विंकल, हन्नी सिंह, जसबीर सिंह, अमरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, बलजीत सिंह फतेह मार्च के दौरान सक्रिय रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : रेल जीएम मैडम, जलियांवालाबाग और छपरा ट्रेन को सात दिन चलाया जाए