मणिपुर : दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने मणिपुर पहुंचने के बाद रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि मणिपुर जल रहा है. मणिपुर की पीड़ित महिलाओं से मिलने आयी हूं. उन्हें सहायता राशि मिली है या नहीं समेत अन्य बिंदुओं पर पीड़ितों से बात करने आयी हूं.

इसे भी पढ़ें : 5 बच्चों की मां ने प्रेमी के संग मिलकर कर दी पति की हत्या
सीएम एन बीरेन सिंह के बयान की आलोचना
स्वाति मालीवाल ने मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के बयान की आलोचना की और कहा कि सीएम ने यह बयान दिया था कि इस तरह के सैकड़ों केस होते हैं. ऐसा उन्होंने कैसे कह दिया. इससे साफ लग रहा है कि घटना के बाद से वे बिल्कुल ही गंभीर नहीं हैं. जिस राज्य में ऐसे हालात रहेंगे वहां पर महिला आयोग की अध्यक्ष को तो जाना ही होगा. सबकुछ देखना-सुनना और समझना ही होगा.
