जमशेदपुरःतीन दिवसीय धार्मिक समागम के सफलतापूर्वक समापन से हर्षित लौहनगरी की धार्मिक व सामाजिक संस्था रंगरेटा महासभा ने आज गुरू चरणों में शुकराना अरदास अदा की है.
बताते चलें कि शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह एवं चार साहबजादों की शहीदी पर आधारित धार्मिक समागम में झारखंड ही नहीं बल्कि पंजाब,दिल्ली,बिहार और बंगाल से धार्मिक मंडलियों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों का बड़ी संख्या में आगमन हुआ था.इस अवसर पर भारी संख्या में रंगरेटा महासभा की मुख्य ईकाई और महिला ईकाई के सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की थी.शुकराने की अरदास के पश्चात जानकारी देते हुए रंगरेटा महासभा और बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के झारखंड प्रधान मंजीत गिल ने कहा कि गुरू की कृपा बिना कोई काम सफल नहीं होता और जो कुछ भी हुआ है वह सभी गुरू की देन है.वे बोले समागम की सफलता के लिए शारीरिक और आर्थिक सहयोग करने वाली लौहनगरी की गुरूस्वरुप संगत का भी हम शुकराना और आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय गुरूचरणों में दिया बल्कि दिल खोल कर गुरू के लंगर और समागत में भी आर्थिक सहयोग किया है.श्री गिल ने कहा कि गुरू के आशीर्वाद और संगत के सहयोग से शहर में बहुत ही बड़े पैमाने पर मनाया गया यह शहीदी समागम दूसरे राज्यों में भी सुर्खियाँ बटोर रहा है.श्री गिल ने कहा कि आज महासभा के पदाधिकारियों और संगत की उपस्थिति में शिव सिंह बागान गुरुद्वारा में देग चढ़ाकर कड़ा प्रसाद बांटते हुए गुरु महाराज का शुकराना अदा किया गया है.हम उम्मीद करते हैं कि गुरू और संगत की कृपा से वर्ष 2023 में इससे भी बेहतर सेवा संगत को देने का प्रयास करेंगे.आज की शुकराना अरदास में मुख्य रुप से महासभा के मंजीत सिंह,कुलवंत सिंह,मलकीत सिंह, दिलबाग सिंह,जसवंत सिंह, गुरमीत सिंह,दलजीत सिंह परवाना,त्रिलोक सिंह,बलबीर सिंह एवं शिव सिंह बागान गुरुद्वारा स्त्री सभा व नौजवान सभा के सदस्य भी शामिल थे