Anil kumar.
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिले की मनोहरपुर पुलिस इन दिनों नक्सल प्रभावित उन ग्रामीण ईलाकों का दौरा कर ग्रामीणों का दिल जीत रही है, जहां इससे पहले कोई भी अधिकारी जाने की हिमाकत तक नहीं करता था. ऐसा ही एक गांव है मनोहरपुर थाना क्षेत्र का पाथरबासा. शुक्रवार को मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में इस गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच दैनिक जीवन में उपयोगी सामानों का वितरण किया गया. पुलिस के द्वारा पाथरबासा गांव के बोदरा टोला और नायक टोला के ग्रामीणों के बीच 100 छाता, धोती, गमछा, शॉल, पेंसिल, चॉकलेट, बिस्किट आदि सामग्री का वितरण किया गया. यही नहीं पुलिस के द्वारा गांव की बुनियादी समस्याओं पर भी विशेष रूप से चर्चा की गयी और उसके समाधान का आश्वासन दिया गया. ग्रामीणों के साथ पुलिस का पारिवारिक प्रेम भाव देख ग्रामीण भी अर्चज में पड़ गए. खाखी से जो डर था ग्रामीणों का उस डर को भी दूर करने में मनोहरपुर पुलिस सफल रही.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल
नक्सलियों को देशी असलह देने में बदनाम था यह गांव
बताया जाता है कि मनोहरपुर का पाथरबासा गांव किसी समय नक्सलियों को देसी असलह उपलब्ध कराने के लिए बदनाम था. पाथरबास गांव के बोदरा टोला में देसी कट्टा बनाये जाते थे. इन देसी कट्टा की आपूर्ति नक्सलियों को की जाती थी, जिससे नक्सली पूरे इलाके में आतंक का राज कायम करते थे. उस समय इस गांव में घुसने की भी हिमाकत कोई नहीं करता था. बदलते दौर में ग्रामीणों की सोच भी बदली और उन्होंने नक्सलियों के आतंक का साथ छोड़ दिया. इस तरह के कई गांव मनोहरपुर सारंडा इलाके में हैं. जहां पुलिस का सामुदायिक कार्यक्रम पुलिस और ग्रामीणों के बीच की खाई को पाटने का काम कर रही है.
डायन हत्या, नशा से दूर रहने की ग्रामीणों को दी नसीहत
मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ग्रामीणों से कहते हैं कि पुलिस उनकी ना सिर्फ रक्षा के लिए है, बल्कि पुलिस ग्रामीणों के हर सुखदुख का साथी भी है. गांव में किसी भी प्रकार की समस्या है. चाहे वह व्यक्तिगत या सामाजिक हो उसे निसंकोच पुलिस से साझा करें. समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके अलावे पुलिस ने ग्रामीणों को डायन हत्या, नशा पान, जुआ, अपराध जैसी आदि कुरीतियों से भी दूर रहने की अपील करते हुए उन्हें जागरूक किया. पुलिस के द्वारा थाना का फोन नम्बर साझा कर किसी भी वक्त मदद के लिए फोन करने को कहा गया. कहा जा सकता है की मनोहरपुर पुलिस ग्रामीणों का सहयोगी बनकर उनका विश्वास जीतने में और गांव को विकास की दिशा देने में सफल हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : होमगार्ड महिला कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या, हथियार छोड़ भागे अपराधी