जमशेदपुर : बिल्डर एसाेसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर सेंटर के बिल्डर डे समाराेह काे संबाेधित करते हुए टाटा स्टील के सेफ्टी ऑफिसर नीरज सिन्हा ने कहा कि जमशेदपुर के रियल एस्टेट के काराेबार में सुरक्षा मानकाे काे काफी अहमियत दी जा रही है, जिसके कारण यहां काफी कम लागत में बेहतर प्राेजेक्ट तैयार किये जा रहे हैं।
सुरक्षा मानकाें काे बेहतर बनाने की दिशा में हमेशा नये प्रयास किये जाने चाहिए। बिष्टुपुर स्थित हाेटल रमाडा में शनिवार काे आयाेजित बिल्डर डे समाराेह काे संबाेधित करते हुए नीरज सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा मानकाें पर ध्यान देना और उन्हें बेहतर बनाने पर राशि का खर्च करना भविष्य में बड़े जाेखिम से बचाने में काफी बड़ा मददगार बनता है। इससे न केवल बेहतर प्राेजेक्ट हाेते हैं, बल्कि लाेगाें की जान बचाने की दिशा में भी कारगर हाेते हैं। वे 14 साल से खुद ग्रीन फ्लीड प्राेजेक्ट के साथ जुड़े हुए हैं। उन्हें सुरक्षा मानकाें का बेहतर अनुभव रहा है।
कई हुए सम्मानित
समाराेह में बेस्ट बिल्डर का सम्मान सिदि विनायक हाेम मेकर्स के सूरज कुमार भदानी, बेस्ट आर्किटेक्ट आकृति के अविनाश प्रसाद मिश्रा व बेेेेस्ट इंजीनियर का टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी ऑफिसर नीरज सिन्हा काे दिया गया। समाराेह में स्वागत भाषण बिल्डर एसाेसिएशन ऑफ इंडिया, जमशेदपुर चैप्टर के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह ने दिया। मंच का संचालन अशाेक चाैधरी ने दिया। बिल्डर एसाेसिएशन के पूर्व चेयरमैन काैशल सिंह ने रियल एस्टेट से जुड़ी हुई समस्याओं की जानकारी दी। पूर्व चेयरमैन काैशल सिंह ने कहा कि झारखंड में बिल्डराें काे काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
यह थे मुख्य रूप से मौजूद
आयाेजन में मुख्य रूप से संरक्षक आेम प्रकाश जग्गी, सचिव रवि जग्गी, ईश्वर राव, शंभू सिंह, सुंदर सिंह, आशीष चाैधरी, अनूप रंजन, प्रभाकर सिंह, सुरेश साेंथालिया, शिव शंकर सिंह समेत शहर के काफी बिल्डर व समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे।