Home » G-20 शिखर सम्मेलन में आज रात्रिभोज, कई मुख्यमंत्री होंगे शामिल
G-20 शिखर सम्मेलन में आज रात्रिभोज, कई मुख्यमंत्री होंगे शामिल
जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर के बीच है. नयी दिल्ली में होनेवाले शिखर सम्मेलन में बाइडेन, ब्रिटिश राष्ट्रपति ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के अलावा दुनिया के कई नेता पहुंच चुके हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स पर पोस्ट किया है कि 15 साल पहले जी-20 नेता वित्तीय संकट के बाद वैश्विक विकास को बहाल करने के लिए पहली बार साथ आए हैं. मेरा मानना है हम मिलकर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं.
दिल्ली : G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शनिवार की रात्रिभोज का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में देश के कई राज्यों के सीएम भी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान आदि भी शामिल होनेवाले हैं. सभी विपक्षी गठबंधन के हैं.
सभी सीएम को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आमंत्रण पत्र भेजा गया है. रात्रिभोज का आयोजन भारत मंडपम में होगा. इसमें शामिल होने के लिए जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे.