पूर्वी सिंहभूम :तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में हिन्दी दिवस विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि हिन्दी ही है जो अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के दिलों की दूरियों को मिटाती है. सभी को एकता के सूत्र में बांध रखती है.
क्लास नर्सरी में कविता प्रतियोगिता में वर्षा सरदार, क्लास एलकेजी में कविता प्रतियोगिता में लक्ष्मी पैडा, क्लास युकेजी कविता प्रतियोगिता में श्रृति मंडल, क्लास प्रथम से क्लास तृतीय में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजीता हांसदा, द्वितीय स्थान श्रेष्ठ कुमार महतो, तृतीय स्थान सहन सरदार, क्लास चार और क्लास पांच में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरित्रा मंडल, द्वितीय स्थान रेशमा किस्कू तृतीय स्थान ईशा मंडल, क्लास छह से क्लास आठ में हिंदी दिवस के महत्ता पर लेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल दे, द्वितीय स्थान हिमानी कुमारी, तृतीय स्थान बेबी शांति टुडू और स्लोगन प्रतियोगिता में बेबी शांति टुडू सर्वोच्च स्थान आयी. सफल प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ ने पुरस्कृत किया.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर शिक्षक अंबुज प्रमाणिक, मिहिर गोप, सपन पात्र अर्जुन झा, हेमचंद्र पात्र, शिक्षिका पम्मी मोड़ल, निकिता गोप, सुषमा भकत, शिल्पा बारिक, वर्षा मिश्रा, पानमुनी भुमिज, संगीता पाल, नमिता सरदार, झुनू राणा, जसमीन मुर्मू, सुमित्रा बेहरा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे.