आदित्यपुर : जेएलकेएम कोल्हान कार्यालय सतबहिनी में केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई और जेएलकेएम कोल्हान एससी मोर्चा के अध्यक्ष राजा कालिंदी की मौजूदगी में परसुडीह के रहने वाले कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव भरत सिंह समेत कईयों ने आज जेएलकेएम का दामन थाम लिया. दामन थामने के बाद नेताओं ने पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड में परिवर्तन युवा नेता सिर्फ जयराम महतो ही ला सकते हैं.
जानें कौन-कौन नेता हुए शामिल
आजाद समाज पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला महामंत्री सन्नी सामंत, भारत आदिवासी पार्टी के संजू बिरुवा, पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस जिला महासचिव भरत कुमार सिंह, आजाद समाज पार्टी के सन्नी सामंत, बृज देवगम, सोनी प्रमाणिक, सागर शर्मा आदि शामिल हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद सभी का गर्मजोशी से पलास के फूल से स्वागत किया गया.
जेएलकेएम के ये थे मौजूद
मौके पर पार्टी के केंद्रीय संगठन मंत्री उमेश महतो, राज महतो, धीरेन महतो, प्रफुल्ल महतो, आकाश महतो, राम महतो आदि भी मौजूद थे.