Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर कई खिलाडियों को सम्मानित किया। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में आयोजित इस कार्यक्रम में रग्बी फुटबॉल के सब जूनियर खिलाड़ी बीरबल बिरुवा को संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश एवं उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ देकर व टी शर्ट एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। बीरबल विरुवा हाल ही में तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल में झारखंड राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए उपविजेता रहे थे। इसके अलावा पश्चिम सिंहभूम जिला के दो एथलीट खिलाड़ी मुकुंद बानरा को संघ के संयुक्त सचिव संजय चौबे एवं इलियास पूर्ति व पंकज चिरानिया द्वारा सम्मानित किया गया। यह राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता नागालैंड के कोहिमा में 26 मार्च को आयोजित होगी। वहीं रग्बी के दो राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश महाराणा एवं नंदनी विरूवा को भी संघ की ओर से पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया।
खिलाडियों को किया गया प्रोत्साहित
इस सम्मान समारोह में पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ के महासचिव अजय कुमार नायक बताया कि इससे पहले कभी भी कोई खिलाड़ी का जीत कर आने से सम्मानित नहीं किया जाता। लेकिन जब से जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद पर नितिन प्रकाश जी आसीन हुए हैं ,जिला में सभी खेलों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसी का एक कड़ी में खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, महासचिव अजय कुमार नायक, संयुक्त सचिव संजय चौबे पंकज चिरानिया कोषाध्यक्ष दीपक पासवान कार्यकारिणी सदस्य पिंटू अग्रवाल नरेश हिस्सा आदि उपस्थित थे ।