Ranchi : देवकीनंदन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम श्री कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा सहित पूरे देश भर में देखने को मिल रही है. इसे राजधानी रांची भी अछूता नहीं है. यहां के लोग सनातन धर्म में अपने बाल्य काल में कान्हा नाम से जाने जाने वाले एवं युवावस्था में अटूट प्रेम के प्रतीक भगवान श्री कृष्णा के जन्मोत्सव के रंग चुके हैं. इसी के तहत राजधानी रांची के बिड़ला मैदान में कान्हा मटकी फोड़ नाम से आयोजक समिति के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कान्हा-राधा की वेशभूषा में बच्चों ने मन मोहा
इसके तहत बच्चे-बच्चियों के लिए प्रतीकात्मक रूप से कान्हा और राधा की वेशभूषा में प्रतियोगिता, श्री कृष्णा पर आधारित भजन एवं मटकी माखन के लिए अपनी बाल्य काल से ही माने जाने वाले श्री कृष्णा के जीवन काल को परिलक्षित करने वाले मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में लोग जुटे. सबों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया.