मुसाबनी : यूसील के बागजाता खान में सुरक्षा सप्ताह को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें सुरक्षा से संबंधित सेफ्टी नाटक, सेफ्टी गाना, सेफ्टी श्लोगन, सेफ्टी स्पीच और सेफ्टी से संबंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें सबसे मनमोहक रोड सेफ्टी ड्रामा जो अपग्रेड मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया.
ये हुए शामिल
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसील ग्रुप ऑफ माइन्स के डीजीएम माइन्स मनोरंजन महाली, यूसील भाटीन माइन्स के एचसीएल एस कुमार, यूसील जादूगोड़ा हॉस्पिटल से डीएन शर्मा, महुलडीह यूसील माइन्स के इलेक्ट्रिकल सुप्रीटेंडेंट अभिषेक कुमार, खान प्रबंधक रोहित कुमार, सर्वे विभाग से सेफ्टी ऑफिसर सुकदेव दे, सर्वे विभाग से पीयूष साव संचालन में फिजिक्स विभाग से बी चक्रबर्ती, व कामगार काफी संख्या में मौजूद थे.