जमशेदपुर : आद्रा रेल मंडल में रेलवे की ओर से डेवलपमेंट का काम कराए जाने को लेकर कई यात्री ट्रेनों को 3 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. यात्री ट्रेनों को रद्द किए जाने के साथ-साथ कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर भी चलाने का काम किया जा रहा है. कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. कुल मिलाकर रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है.
रद्द होने वाली ट्रेनों आद्रा-मिदनापुर-आद्रा (08680/08679) मेमू स्पेशल ट्रेन को 14 मई, 15 मई और 19 मई को रद्द कर दिया गया है. अप और डाउन दोनों ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है शार्ट-टर्मिनेट
रेलवे की ओर से टर्मिनेट किए जाने वाली ट्रेनों में आद्रा-बराभूम-आद्रा (08647/08648) मेमू स्पेशल ट्रेन को 14 मई, 16 मई और 19 मई को टर्मिनेट कर पुरूलिया तक चलाई जाएगी. इसी तरह से आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल (03594/03593) मेमू स्पेशल ट्रेन को 14 मई और 16 मई को शार्ट टर्मिनेट करते हुए आद्रा स्टेशन ही चलाई जाएगी.
डायवर्ट होकर चलेगी ये ट्रेन
टाटा-हटिया (18601) एक्सप्रेस ट्रेन को 17 मई को डायवर्ट रूट से चलाने की घोषणा रेलवे की ओर से की गई है. यह ट्रेन चांडिल-गुंडा विहार और मुरी स्टेशन होकर चलेगी.