रेल खबर।
हावड़ा से टाटा होकर ओड़िसा. छत्तीसगढ़ होते हुए महाराष्ट्र जाने वाली कई ट्रेनों को आज 9 नवंबर को रिशिडयूल किया गया है। इसको लेकर दश्रिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक सभी ट्रेनों का देरी होने के कारण लिंक ट्रेन देरी से आना बताया गया है।
देरी से खुलने वाली ट्रेन 1- हावड़ा –मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
हावड़ा से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा- मुबई दुरंतो एक्सप्रेस आज(09)नवंबर को हावड़ा से रिशिडयूल किया गया है।यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 5.45 मिनट की जगह रात के 7.45 मिनट में प्रस्थान करेगी। 2. हावड़ा –पूणे आजादहिंद एक्सप्रेस
हावड़ा से पूणे जाने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा- पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस आज(09)नवंबर को हावड़ा से रिशिडयूल किया गया है।यह ट्रेन हावड़ा से रात के 10.10 जगह 10 नवंबर को सुबह 5.00 में प्रस्थान करेगी। 3. हावड़ा –मुंबई मेल
हावड़ा से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा- मुबई मेल आज(09)नवंबर को हावड़ा से रिशिडयूल किया गया है।यह ट्रेन हावड़ा से रात 7.50 मिनट की जगह रात के 9.20 मिनट में प्रस्थान करेगी। 4. संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 20828 संतरागाछी –जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस को भी रिशिडयूल किया गया है। यह ट्रेन संतरागाछी से रात के 8.35 जगह रात 10.35 मिनट में प्रस्थान करेगी।