JHARKHAND NEWS : रांची रेल मंडल में रेलवे की ओर से डेवपलमेंट का कार्य कराए जाने को लेकर कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से भी चलाए जाने की घोषणा रेलवे की ओर से की गई है. इस कार्य से रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी.
हटिया-वद्धमान-हटिया (13504/13503) मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को 20 जून. एक जुलाई, 3 जुलाई, 6 जुलाई, 8 जुलाई, 10 जुलाई, 11, जुलाई, 13 जुलाई, 15 जुलाई और 18 जुलाई को रद्द कर दिया गया है.
हटिया-खड़गपुर-हटिया (18036/18035) एक्सप्रेस ट्रेन को 29 जून, एक जुलाई, 3 जुलाई, 6, जुलाई, 8 जुलाई, 10 जुलाई, 11, जुलाई, 13 जुलाई, 15 जुलाई और 18 जुलाई को रद्द कर दिया गया है.
हटिया-टाटा-हटिया (18602/18601) एक्सप्रेस ट्रेन को 29 जुलाई, 1 जुलाई, 11 जुलाई, 13 जुलाई, 15 जुलाई और 18 जुलाई को रद्द कर दिया गया है.
रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची (08696-08695) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई, 6 जुलाई, 8 जुलाई और 10 जुलाई को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है.
बदले मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें
आनंद विहार-हटिया (12874) एक्सप्रेस ट्रेन को 10 जुलाई, 12 जुलाई और 17 जुलाई को मार्ग बदलकर बड़काकाना, मेसरा और टाटीसिल्वे होकर चलाई जाएगी.
टाटानगर-हटिया (18601) एक्सप्रेस ट्रेन को जुलाई और 6 जुलाई को बदले मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार और मुरी होकर चलाने का निर्णय लिया गया है.