जमशेदपुर : रेलवे की ओर से हावड़ा और मिदनापुर स्टेशन पर डेलसपमेंट का कार्य कराए जाने के कारण इस रेलखंड की कई ट्रेनों को टर्मिनेट किया गया है. इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी. इस तरह की स्थिति कई स्टेशनों पर भी है.
हावड़ा-मिदनापुर (38831) लोकल ट्रेन को 10 जून और 11 जून को खड़गपुर से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा. हावड़ा-आद्रा चक्रधरपुर (18011/18013) एक्सप्रेस ट्रेन को 10 जून और 11 जून को सांतरागाछी स्टेशन पर 3.35 बजे पहुंचेगी. इसके बाद हावड़ा रात के 12.05 बजे पहुंचेगी. खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस (18095) एक्सप्रेस ट्रेन खड़गपुर स्टेशन से 5.45 बजे खुलने की बजाए 11 जून को 4.30 बजे खुलेगी. हावड़ा-मिदनापुर (38801) लोकल ट्रेन को 11 और 12 जून को खड़गपुर से ही टर्मिनेट किया जाएगा. चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस (18012/18014) ट्रेन को चक्रधरपुर स्टेशन से रात 10.5 बजे की बजाए शाम 6.05 बजे खोला जाएगा. 10 और 11 जून को ट्रेन को सांतरागाछी स्टेशन से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा.