जमशेदपुर : शहर में सोमवार को आधे घंटे तक हुई आंधी और बारिश में लोगों को भारी तबाही हुई. जो लोग अपने वाहनों को पेड़ के नीचे खड़ी कर रखे थे उसपर पेड़ की भारी भरकम डाली टूटकर गिर गयी. कुछ इसी तरह की घटना एसएसपी ऑफिस में हुई. कैंपस में बड़े-बड़े पेड़ लगे हुये हैं और पेड़ के नीचे ही अधिकांश लोग बाइक खड़ी करते हैं. इस बीच कई बार क्षतिग्रस्त हो गया. इसी तरह से पुराना कोर्ट के पास भी कई कार और बाइक पर पेड़ टूटकर गिर गये.
इसे भी पढ़ें : बोड़ाम में दामाद ने सास पर किया कुल्हाड़ी से हमला
बारिश कम आंधी ज्यादा
सोमवार को मानगो, टेल्को, साकची, बिरसानगर, बिष्टूपुर आदि इलाके में बारिश तो कम हुई लेकिन आंधी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. शहर के साकची और बिष्टूपुर के अलावा कई हिस्से में पेड़ टूटकर गिरने की सूचना है. इस बीच ज्यादा नुकसान दो पहिया वाहन चालकों को ही हुआ है.
आधे घंटे था तबाही का मंजर
तबाही का मंजर सिर्फ आधे घंटे तक के लिये ही था. इस बीच वाहन चालक उफ्फ कर गये. पेड़ की डाली वाहनों पर गिर जाने से वाहन चालको को भारी परेशानी हुई. बारिश और आंधी के कारण वाहन चालक अपने वाहन को पेड़ के नीचे खड़ी कर सुरक्षित जगह पर थे, लेकिन आंधी अपने साथ तबाही लेकर आयी थी. पेड़ की गिरी डाली को काटकर हटाने के बाद ही वाहनों को बाहर निकाला जा सका.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चालक को खिला-पिलाकर लूट लिया टैंकर