Home » मान्यता 8वीं की और हो रही है 12वीं तक की पढ़ाई
मान्यता 8वीं की और हो रही है 12वीं तक की पढ़ाई
चैंबर में प्रिंसिपल की ओर से उसे काफी प्रताड़ित किया गया था. अभिभावकों को भी स्कूल बुलाने के लिए कहा गया था. अभिभावक जब स्कूल नहीं पहुंचे तब उसे 31 जुलाई को फिर से प्रिंसिपल के चैंबर में बुलाया गया था. इस दौरान उसे दरवाजे के बाहर घंटों खड़ा कराया गया था. इससे श्रेया ने खुद को अपमानिक महसूस करते हुए ईमारत से छलांग लगा दी थी. घटना के बाद स्कूल प्रबधन की ओर से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई थी. इधर स्कूल प्रबंधन की ओर से जमीन पर के खून के धब्बे तक मिटा दिए गए थे. इस आरोप में स्कूल प्रबंधन के लोगों और क्लास टीचर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जेल भी भेजा था. अब सभी की जमानत हो गई है.
UP NEWS : यूपी के आजमगढ़ में 31 जुलाई को जिस गर्ल्स स्कूल से गिरकर 8वीं कक्षा की छात्रा श्रेया तिवारी की मौत हुई थी उस स्कूल को 8वीं तक की मान्यता है, लेकिन 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है. इस स्कूल को जांच के बाद जिला प्रशासन की ओर से बंद करने का आदेश दिया गया है.
श्रेया तिवारी 31 जुलाई के दो दिन पहले स्कूल आयी थी. स्कूल में उसके बैग की जांच हुई थी. बैग से मोबाइल मिला था. इसके बाद उसे अपमानित किया गया था और प्रिंसिपल के चैंबर में भेज दिया गया था.