Ranchi : भाकपा माओवादियों के केंद्रीय कमेटी और पूर्वी रिजनल ब्यूरो के सदस्य कॉमरेड अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कबीर उर्फ कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा आहूत बंदी का मिला जुला असर दिखाई दिया। नक्सलियों ने मंगलवार को बिहार,झारखंड,पश्चिम बंगाल और असम बंद बुलाया है। झारखंड पुलिस बंद को लेकर हाई अलर्ट पर है।भाकपा माओवादियों के सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता अभय और साकेत ने माओवादी बंद को लेकर पत्र भी जारी किया है। झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि नक्सली बंद को लेकर रेलवे और झारखंड पुलिस सर्तक हो गयी है। झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों के एसपी को सतर्कता के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने जिले के सभी एसपी को अलर्ट रहने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिलों के एसपी ने सभी जवानों को चौकस रहने और अति संवेदनशील इलाकों में दिनभर गश्ती तेज करने का निर्देश दिया है। बंदी के मद्देनजर पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त करते दिखाई दी।