Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चक्रधरपुर के गुदड़ी, कोल्हान, पोड़ाहाट और बुंडू चांडिल क्षेत्र में सक्रिय माओवादी सेक्शन कमांडर मुर्गी बोदरा उर्फ़ विश्वनाथ बोदरा को पुलिस ने धर दबोचा है। मुर्गी बोदरा को पुलिस ने चक्रधरपुर अनुमंडल के कराईकेला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक 9 एमएम पिस्टल, पांच जिन्दा गोली और टैब बरामद किया है। इसकी जानकारी एएसपी कपिल चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कोंफ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया की माओवादी सेक्शन कमांडर मुर्गी बोदरा कराईकेला थाना क्षेत्र के सेरेंगदा का रहने वाला है। वह संगठन में वर्ष 2012 से सक्रिय था। वह माओवादी के शीर्ष नेता प्रसादजी, जीवन कंडूलना, मोछु, अजय महतो, कांदे, सुरेश मुंडा के दस्ते में सक्रिय था। इसके द्वारा चक्रधरपुर के विभिन्न इलाकों सहित बुंडू चांडिल क्षेत्रों में कई नक्सली हिंसक वारदातों को अंजाम दिया गया है। इसके द्वारा हत्या, पुलिस से मुठभेड़, लेवी वसूली, पोस्टरबाजी और लैंडमाइंस लगाकर क्षति पहुंचाने के कई कांडों को अंजाम दिया गया है. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी।
बम निरोधक दस्ते ने बमों को किया नष्ट
बीते 22 मार्च को पता चला की माओवादी सेक्शन कमांडर मुर्गी बोदरा कराईकेला के नकटी बाज़ार पहुंचा है। इस सुचना पर पुलिस ने छापामारी कर उसे मौके से धर दबोचा। पूछताछ के दौरान मुर्गी बोदरा ने टेबो थाना क्षेत्र के जंगल में केन बम छुपाकर रखने की जानकारी दी जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने टेबो के जंगल से 6 केन बम को तार के साथ बरामद किया। सभी बम को बम निरोधक दस्ते की मदद से विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है।