सरायकेला-खरसावां : जिले की पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने महाराज प्रमाणिक दस्ते का सक्रिय सदस्य माओवादी सुजीत मुंडा व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। सुजीत तमाड़ के दाउतिया गांव का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस ने नक्सली साहित्य और नकदी समेत अन्य सामानों को भी बरामद किया है। इसका खुलासा एसपी मो. अर्शी ने प्रेसवार्ता करके किया।
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी थी टीम
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी मो. अर्शी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी। टीम में सीआरपीएफ 193 बटालियन के अलावा टीम में चौका थानेदार, चांडिल थानेदार, ईचागढ़ थानेदार, खरसावां थानेदार और कुचाई थानेदार शामिल थे।
सुजीत की निशानदेही पर चंबूराम और मलींद्रनाथ माझी की हुई गिरफ्तार
एसपी मो. अर्शी का कहना है कि सुजीत मुंडा की गिरफ्तारी के बाद इचागढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के रहने वाले मलींद्रनाथ माझी को और कुचाई थाना क्षेत्र के मेरोमजंगा के रहने वाले चंबूराम मुंडा को गिरफ्तार किया गया।
ये हुआ बरामद
तीनों माओवादी सदस्यों के पास से पुलिस टीम ने नकद 5000 रुपये. चार मोबाइल पोन, एक बाइक, एक नक्सली साहित्य। साहित्य में पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने के लिए सरकार व पुलिस के विरूद्ध लड़ने के लिए आम जनता के नाम आह्वान किया गया है।