Chaibasa : भाकपा माओवादी द्वारा 21 से 28 सितम्बर तक माओवादी संगठन का स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है। स्थापना सप्ताह के साथ ही माओवादियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले में पोस्टर वार शुरू कर दिया है।जिले के कई ईलाकों में पोस्टरबाजी कर माओवदियों ने जहाँ एक तरफ पुलिस को खुली चुनौती दे दी है वहीँ लोगों में भी दहशत व्याप्त है। माओवादियों ने सबसे पहले चक्रधरपुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टरबाजी की और स्थापना सप्ताह मानाने की घोषणा की। माओवादियों ने टोकलो थाना क्षेत्र के झरझरा, गितिलपी, चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बांझुकुसूम में पोस्टरबाजी की। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार के खिलाफ भी माओवादियों ने बातें लिखी हैं। वहीं मुंबई हावड़ा रेल मार्ग के लोटापहाड़ स्टेशन के पास भी बैनर टांग दहशत फैलाने की कोशिश की गयी।
पुलिस ने पोस्टरों को किया जब्त
इधर, माओवादियों ने सारंडा जंगल के गुवा थाना अन्तर्गत गुवा से मनोहरपुर जाने वाली सड़क मार्ग आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पोस्टर बाजी की है जिससे ग्रामीणों व लोगों में भय व्याप्त है। पोस्टरबाजी की खबर पाकर गुवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सारे पोस्टर जब्त कर अपने साथ ले गई। नक्सलियों द्वारा फेंके गये पोस्टर में 21 से 28 सितम्बर तक संगठन के स्थापना सप्ताह को सफल बनाने की अपील की गयी है। हालांकि सभी जगहों से पुलिस ने पोस्टर – बैनर हटाकर जब्त कर लिया। नक्सलियों के पोस्टर वार को पुलिस भी हलके में नहीं ले रही है और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। आशंका व्यक्त की जा रही है की स्थापना सप्ताह के दौरान नक्सली हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। जहां सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का उनका नापाक मंसूबा हो सकता है।