चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के किरीबुरु, सारंडा ईलाके में लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण लोग अपने अपने घरों में दुबके हैं। इस भारी बारिश से किरीबुरू का बाज़ार भी ठप्प पड़ गया है। मालूम रहे की कोरोना और लॉकडाउन के कारण मेघाहातुबुरु के फुटबॉल मैदान में सप्ताहिक हाट लगाया जा रहा है जहाँ दूरदराज क्षेत्रों से आये ग्रामीण व व्यापारी खरीद बिक्री करते हैं, लेकिन यह बाज़ार भी बारिश के कारण
धुलता नजर आ रहा है। बाज़ार में दुकान लगाने वाले दुकानदार खासे परेशान हैं। मैदान पूरी तरह से लबा-लब पानी से या तो भर गया है या फिर कीचड़ से सन गया है। दुकानदार दुकान कैसे लगाए, कैसे सामान बेचे समझ नहीं आ रहा है। वहीँ ग्राहक भी परेशान हैं। लॉकडाउन में जरुरी सामान भी ग्राहकों को नहीं मिल पा रहा है। सब्जी भाजी तक के लिए ग्राहकों को छाता लेकर निकलना पड़ रहा है, लेकिन सब्जी की दुकान तक कहीं दिख नहीं पा रही है। किरीबुरू जैसे जंगल व पहाड़ी वाले ईलाके में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। रही सही कसर कोरोना के कारण चल रही मिनी लोकडाउन पूरी कर दे रही है।