जमशेदपुर : कदमा पुलिस ने शनिवार को रोड नंबर एक में गुप्त सूचना पाकर एक नाबालिग की शादी को रुकवा दिया है। इसकी जानकारी सबसे पहले चाइल्ड लाइन को मिली थी। इसके बाद चाइल्ड लाइन के लोगों ने कदमा पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर जाकर नाबालिग की शादी को रुकवा दिया गया। नाबालिक लड़क अनिल सुर्पथ ग्रीन पार्क का रहने वाला है। इसके पहले वह चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है। नाबालिग के बारे में बताया गया कि उसके घर में शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी। घर में बैंड बाजे बज रहे थे। सगे संबंधी शादी में आए हुए थे। शादी टूट जाने से परिवार के लोगों को भारी नुकसान हुआ है। मौके पर कदमा पुलिस और चाइल्ड लाइन ने पहुंचकर नाबालिक लड़की और उसके माता पिता को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह शादी नहीं होगी। जबतक लड़की बालिक नहीं होती है । तबतक उन्हें शादी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शादी का रुकना पूरे कदमा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।