BIHAR NEWS : आतंकवादियों की ओर से सेना के दो वाहनों पर अचानक से हमला कर दिए जाने से चार जवान शहीद हो गए. इसमें से एक बिहार का लाल चंदन भी शामिल हैं. परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर सिर्फ उनके घर पर ही नहीं बल्कि गांव के किसी भी घर में चुल्हा नहीं जला. पूरा गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है.

इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : प्रेमिका की दूसरी जगह शादी होते ही किया सुसाइड
नारोमुरार गांव के थे शहीद चंदन
चंदन की बाद करें तो वे नारोमुरार गांव के रहनेवाले थे. पिता का नाम मौलेश्वर सिंह है. उनके घर में पत्नी के अलावा भरा-पूरा परिवार है.
रात के 1.30 बजे बड़े भाई को दी गई सूचना
चंदन सिंह के शहीद होने की जानकारी रात के 1.30 बजे फोन कर बड़े भाई पीयूष सिंह को दी गई. इसके बाद से ही परिवार के सदस्यों की रो-रो कर हालत बिगड़ी हुई है.
मई 2022 में हुई थी शादी
चंदन की शादी 20 मई 2022 में शिल्पी कुमारी के साथ हुई थी. चंदन ने 2017 में आर्मी ज्वाइन की थी. पिछले माह 14 नवंबर को ही बिहार से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. कहा था कि होली पर लौटेंगे.
