चाईबासा : नक्सल विरोधी अभियान में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए चक्रधरपुर के सपूत पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस जवान वीर शहीद लखीन्द्र मुंडा की प्रतिमा बनायीं जा रही है। चक्रधरपुर के मशहूर शिल्पकार सुधीर पाल को वीर शहीद लखीन्द्र मुंडा की प्रतिमा बनाने का आदेश मिला है। सुधीर पाल के द्वारा बड़े अदब से प्रतिमा को बनाया जा रहा है। रोजाना वे घंटों शहीद जवान लखीन्द्र मुंडा की प्रतिमा को बनाने में समय दे रहे हैं। अबतक काफी हद तक प्रतिमा बन चुकी है, फिनिशिंग देने का काम अभी बाकी है । जिला पुलिस के निर्देश पर शहीद जवान लखीन्द्र मुंडा की प्रतिमा को बनाया जा रहा है जिसे उसके ही गाँव में स्थापित करने की योजना है । जिला पुलिस चाहती है की ऐसे वीर जवान के प्रतिमा से लोगों में जन जागरण आयेगी, लोग समझेंगे की आन्तरिक सुरक्षा और शांति कायम रखने के लिए उनके गाँव के नौजवान ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए । इससे देशभक्ति का भाव जागेगा और लोग सही गलत का फर्क समझ पाएंगे । गाँव के लोगों में वीर शहीद जवान के कार्य से गर्व की अनुभूति होगी ।
मुझे हो रहा है गर्व
शिल्पकार सुधीर पाल बताते हैं की शहीद जवान लखीन्द्र मुंडा के प्रतिमा को बनाकर उन्हें भी गर्व महसूस हो रहा है । उन्होंने इससे पहले भी कई महापुरुष और वीरगति को प्राप्त हुए जवानों की प्रतिमाएं बनायीं हैं लेकिन उनमें से यह एक ऐसी प्रतिमा है जो उनके ही क्षेत्र से ताल्लुख रखता है । जिसने आन्तरिक सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की । बता दें की शहीद पुलिस जवान लखीन्द्र मुंडा चक्रधरपुर प्रखंड के झरझरा का रहने वाला था । जहाँ उसे वीरगति प्राप्त हुई है वह ईलाका भी उसके पैतृक निवास स्थल के पास का ही था । 31 मई को नक्सल विरोधी अभियान में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान लखीन्द्र मुंडा को गोली लगी और वे वीरगति को प्राप्त हुए ।