चाईबासा : कोविड-19 के दूसरे लहर में संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की बड़ी समस्या हो रही है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच, चक्रधरपुर शाखा भी आगे आई है। कोविड-19 के मरीजों के लिए मारवाड़ी युवा मंच ने ऑक्सीजन बैंक स्थापित कर दी है। चक्रधरपुर शहर के निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गई है। मंच के पदाधिकारियों द्वारा ऑक्सीजन बैंक का विधिवत फीता उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना
काल में जरूरतमंदों की सेवा करने का संकल्प दोहराया। कहा कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी वक्त ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारवाड़ी युवा मंच से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए बकायदा पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किया गया। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मंच केे अध्यक्ष संतोष अग्रवाल 8825396812, कन्वेनर उत्तम अग्रवाल 98351034 57, सचिन केजरीवाल 9934 5 64 357, दीपक खिरवाल 9523 21300 तथा सचिव नितेेश भगेरिया 9934388306 से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ऑक्सीजन बैंक के उद्घाटन सत्र में प्रमोद भगेरिया, अवध खिरवाल, मनीष भगेरिया उपस्थित थे।