सरायकेला : उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला की ओर से श्री जगन्नाथ मंदिर में रविवार को सामुहिक व्रतोपनयन संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 23 ब्रह्मकुमारों का निःशुल्क व्रतोपनयन संस्कार कराया गया. कार्यक्रम को लेकर जहां आयोजक उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला की ओर से काफी पहले से ही तैयारी कर ली गई थी. इस साल भी यह कार्यक्रम काफी उत्साह जनक रहा.
बाहर से आने वालों के लिए खास सुविधा
आयोजक मंडली की ओर से बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे किया गया था. शाम 4 बजे तक सभी संस्कारों को पूरा कर लिया गया. इसमें मुख्य पुजारी के रूप में घासीराम सतपति मौजूद थे. उन्होंने मंत्र से सभी प्रकार की रस्मो को पूरा किया.
2017 से हो रहा है आयोजन
कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष रमानाथ आचार्य ने बताया कि वर्ष 2017 से समाज की ओर से यह कार्यक्रम होते आ रहा है. इसमें सरायकेला ही नहीं बल्कि बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आने वाले ब्रह्मकुमारों का भी निःशुल्क व्रतउपनयन संस्कार कराया गया है.
ये थे मौजूद
गणेश सतपति, चिरंजीवी महापात्र, रिंकू नाथ सतपति, सुधांशु कुमार कर, संजय कुमार सारंगी, शुभेंद्र कुमार महापात्र, रंजन कुमार पति, विजय कुमार कर, दुर्गा चरण मिश्र, गौरी शंकराचार्य, चंदन कुमार दास, अनंत कुमार दुबे, तुषार कांत पति, पार्थ सारथी आचार्य, राजेश महापात्र, देवी प्रसन्न, चंद्रशेखर कर, असित दास, परशुराम कवि आदि मौजूद थे.
इनका हुआ उपनयन
हिमांशु मिश्र, विवेक मिश्र, आस्तिक सारंगी, सोमेश दुबे, सुब्रत तिवारी, राकेश, दीपक पंडा, रतन पंडा, विजय दीक्षित, विवेक कुमार आचार्य, प्रीतिश पानी, अंकित पंडा, भुवन त्रिपाठी, कृष्णा सारंगी, राजा भट्ट, शुभम मिश्रा, प्रियांशु पति, दिनेश कुमार पंडा, शिवम, सुशांत दीक्षित, सोनू मिश्रा शुभ दीक्षित शामिल हैं.