जमशेदपुर : कदमा के दवाई की दुकान में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग गाइड-लाइन का भी पालन नहीं कर रहे हैं। जितनी भीड़ दुकान के काउंटर के पास देखी जा रही है, उससे कहीं ज्यादा भीड़ लोग दुकान के बाहर लगाए हुए। ऐसी स्थिति परसुडीह इलाके की दुकानों में भी देखा गया। दुकान मालिक चाह रहे हैं कि दवा लेने वाले बारी-बारी से दुकानों पर आए, लेकिन वे एक नहीं सुन रहे हैं।