हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के ढ़ोढ़िया नदी के पास सोमवार की सुबह 9 बजे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत हो गई. घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका ईलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत वहां से फरार होने में सफल हो गया.
बाइक से जा रहा थे दोनों
मृतक परीक्षार्थी की पहचान चुगलामो निवासी रोहित कुमार (18) के रूप मे हुई है. घटना में घायल परीक्षार्थी का नाम नीतीश कुमार है. दोनों पड़ोस में ही रहते थे. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र परीक्षा देने के लिए बरकट्ठा जा रहे थे. इस बीच ही रास्ते में एक ट्रैक्टर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. बाद में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची थी और ट्रैक्टर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.