चक्रधरपुर : रेलवे कोविड स्पेशल अस्पताल में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर शुक्रवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए गठित संयुक्त राज्य अमेरिका की एजेंसी यूसेड के प्रशिक्षकों के द्वारा कोरोना मरीजों के ईलाज का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा आदि जगहों के रेलवे चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी मुख्य रूप से मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से आईसीयू के संचालन, आईसीयू में भर्ती मरीजों के ईलाज का प्रबंधन व तकनीक का स्तेमाल सहित यूसेड द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भेजी गयी वेंटीलेटर के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में चिकित्सा कर्मियों को कई ऐसे गुर भी बताये गए जिससे हम कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित मरीज को भी कारगर उपाय कर बचा सकते हैं। वहीं यहां पर सावधानियों को लेकर भी चर्चा की गयी। इस दौरान कोरोना के ईलाज व इसके संक्रमण को फैलने से रोकने और बचने के उपाय बताये गए।
कुल मिलाकर कहा जाए तो अमेरिकन संस्था के द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल के चिकित्सा कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति से अवगत कराते हुए आधुनिक चिकित्सा कार्य की जानकारी दी गयी। इससे कोरोना मरीजों का सफल ईलाज किया जा सकता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चिकित्सकों ने बताया की यह ट्रेनिंग उनके लिए काफी लाभप्रद साबित हो रहा है। मालूम रहे की अमेरिकन संस्था ने चक्रधरपुर रेल मंडल को दो वेंटीलेटर दिए हैं।