मेरठ : मेरठ के भोला झाल इलाके में गुरुवार को अनिल दुजाना के सक्रिय होने की सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम सक्रिय हुयी और वहां पर यूपी का गैंगस्टर अनिल दुजाना को मुठभेड़ में मार गिराया गया. तब अनिल दुजाना पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने की कोशिश कर रहा था. इस बीच एसटीएफ की ओर से उसे चारो तरफ से घेर लिया गया था. एसटीएफ का नेतृत्व एसपी बृजेश सिंह कर रहे थे. इस बीच ही मुठभेड़ में उसे गोली लग गयी और वह घटनास्थल पर ही मारा गया. अनिल दुजाना ने पूर्व में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी जान से मारने की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : नक्सली इंदल गंझू ने किया सरेंडर, 15 लाख का था इनामी
गाजियाबाद में हत्या के बाद सुर्खियों में आया था अनिल
अनिल दुजाना के बारे में बताया जा रहा है कि उसने वर्ष 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर में हरबीर पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मुजफ्फरपुर में भी हत्या की थी. इसके बाद ही वह सुर्खियो में आ गया था.
100 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
अनिल दुजाना के खिलाफ यूपी समेत अन्य राज्यों में 100 से भी ज्यादा मामले में दर्ज हैं. इसमें हत्या, लूट, डकैती रंगदारी, फिरौती आदि के मामले भी शामिल हैं. वह यूपी के बादलपुर गांव का रहनेवाला था. कभी यह गांव सुंदर डाकू के नाम से चर्चित था. सत्तर और अस्सी के दशक में सुंदर का दिल्ली-एनसीआर में खौफ था.
हाल ही में जमानत पर छूटा था दुजाना
गैंगस्टर दुजाना हॉल ही में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था. जेल से बाहर आते ही उसने जयचंद प्रधान मर्डर केस में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी थी. इसके बाद उसके खिलाफ दो मामले दर्ज कराये गये थे. इसके बादा ही मेरठ एसटीएफ और वेस्ट यूपी की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
इसे भी पढ़ें : Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में हेलीकॉप्टर क्रैश